हत्या का मामला: इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर की कैंची मारकर हत्या, भाजपा का कार्यकर्ता भी था अंकित – Indore News

हत्या का मामला:  इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर की कैंची मारकर हत्या, भाजपा का कार्यकर्ता भी था अंकित – Indore News



मल्हारगंज क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की उसके ही साथियों ने रंजिश में शुक्रवार देर हत्या कर दी। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम अंकित पिता राजू राठौर निवासी तेली बाखल है। अंकित की उसके साथी राजू पंडित और लालू तिवारी ने हत्या कर

.

बताया जा रहा है कि इनका आपस में पुराना विवाद था। बड़ा गणपति चौराहे पर शुक्रवार रात को इनके बीच बहस हुई इसके बाद लालू और राजू ने अंकित को कैंची मार दी। गंभीर हालत में अंकित को अस्पताल ले जाया गया, अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अंकित भाजपा कार्यकर्ता है और प्रॉपर्टी से जुड़े काम करता है।



Source link