300 का स्ट्राइक रेट, 14 चौके 7 छक्के, किरण ने जमाया टी20 का सबसे तेज शतक

300 का स्ट्राइक रेट, 14 चौके 7 छक्के, किरण ने जमाया टी20 का सबसे तेज शतक


Last Updated:

किरण नवगिरे ने नागपुर में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में 34 गेंदों में शतक जड़कर सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ा, महाराष्ट्र ने आठ ओवर में 111 रन का लक्ष्य हासिल किया.

किरण नवगिरे ने तोड़ा महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को नागपुर के वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइन्स में महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. नवगिरे ने यह खास उपलब्धि सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी के मैच में महाराष्ट्र और नागपुर के बीच हासिल की. जहां उन्होंने 34 गेंदों में शतक जड़ा. ओपनिंग बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और सात छक्के शामिल थे. उन्होंने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जनवरी 2021 में ओटागो के खिलाफ वेलिंगटन के लिए 36 गेंदों में शतक बनाया था.

नवगिरे की इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 111 रनों का लक्ष्य सिर्फ आठ ओवर में ही हासिल कर लिया और नौ विकेट से जीत दर्ज की. अपनी पारी के दौरान दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 302.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिससे वह 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से शतक बनाने वाली इकलौती महिला बन गईं. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मुक्ता मागरे के साथ 103 रनों की नाबाद साझेदारी की जिसमें मागरे ने केवल छह रन बनाए. महाराष्ट्र का कुल स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 113 था. अब महिला टी20 क्रिकेट में किसी व्यक्तिगत शतक के साथ सबसे कम टीम स्कोर बन गया है. इससे पहले यह 123 रन का था, जिसे सीएसए टी20 मैच में अनरी डेरक्सन ने नाबाद 106 रन बनाकर बनाया था.



Source link