Diwali 2025: गाय के गोबर से बन रहे स्पेशल गिफ्ट हैंपर, यहां बढ़ी इस दीपक की डिमांड, देशभर में मिली पहचान

Diwali 2025: गाय के गोबर से बन रहे स्पेशल गिफ्ट हैंपर, यहां बढ़ी इस दीपक की डिमांड, देशभर में मिली पहचान


Last Updated:

Diwali 2025: इस दीपावली राजधानी भोपाल के गोबरशिल्प आर्टिस्ट जितेंद्र राठौर ने गाय माता के गोबरों से एक ऐसा खास पूजा गिफ्ट हैंपर बना दिया है, जो अपने आप में बड़ा खास है. इसके साथ ही ये गोबर से घर सजाने और दीया भी बनाते हैं, जिनकी भी तगड़ी डिमांड है, देखिए दिवाली से जुड़ी ये स्पेशल रिपोर्ट.

Gobar Eco Friendly Diwali: देशभर में दिवाली की रौनक से बाजार गुलजार होने लगे हैं. इसी बीच राजधानी भोपाल भी दिवाली के रंग में रंगने लगी है. जहां दिवाली के पहले मार्केट्स में भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इसी बीच गोबर शिल्पकला आर्टिस्ट जितेंद्र राठौर ने कुछ ऐसा किया है, जो अब गाय को भी सम्मान दिला रहा है. जितेंद्र ने कोविड काल में अपनी नौकरी गवांने के बाद गोबर शिल्पकला का काम शुरू किया था. जिसके बाद इस दिवाली इनका गोबर से बनाया खास गिफ्ट हैंपर बड़ा यूनीक है. देखिए गोबर से बने दिवाली स्पेशल प्रोडक्ट्स पर हमारी खास रिपोर्ट.

चाइनीज नहीं गाय के गोबर से बना ये गिफ्ट जीत लेगा दिल
इस दिवाली चाइनीज प्रोडक्ट को टक्कर देने बड़ी संख्या में स्वदेशी प्रोडक्ट्स की बाजार में धूम है. अब अगर आप भी गिफ्ट में कुछ अच्छी भेंट देना चाहते हैं तो भोपाल के गोबरशिल्प कलाकार जितेंद्र राठौर ने 950 रुपये में गोबर से बने प्रोडक्ट का खास गिफ्ट तैयार किया है. इस गिफ्ट बॉक्स में गोबर निर्मित बंधनवार, गोबर के लक्ष्मी-गणेश इसके साथ ही माता लक्ष्मी की चरण पादुका, धूपबत्ती और गोबर के वैदिक दीया शामिल हैं.

घर बैठे गोबर ने दिलाई पहचान
राजधानी भोपाल के गोबरशिल्प कलाकार जितेंद्र राठौर पिछले 5 सालों से गाय के गोबर से प्रोडक्ट बना रहे हैं. लोगों के बीच जागरूकता को लेकर वो कहते हैं कि बिल्कुल लोगों में स्वदेशी को लेकर जागरूकता आई है. मैंने 2-3 प्रोडक्ट से शुरुआत की थी और आज मैं 70 से 80 तरह के आइटम्स बेच रहा हूं. इस गणेशोत्सव घर से ही गोबर के 200 गणेशजी बेच दिया था. वो कहते हैं कि, मुझे घर बैठे गोबर ने देशभर में पहचान दिलाई है.

गोबर को हर घर पहुंचाना लक्ष्य
चाइनीज सिर्फ चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. वहीं स्वदेशी टिकाऊ और उपयोगी होता है. जितेंद्र राठौर कहते हैं कि स्वदेशी प्रोडक्ट्स देश को मजबूती देते हैं. वो आगे कहते हैं कि, दूध तो सब खरीदते हैं पर गोबर कोई नहीं खरीदता है. मुझे गोबर घर-घर पहुंचाना है. इससे लोगों को गोबर की कीमत भी पता चलेगी और गाय को सम्मान मिलेगा.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

गाय के गोबर से बन रहे स्पेशल गिफ्ट हैंपर, यहां बढ़ी इस दीपक की डिमांड



Source link