Diwali 2025 Flower Rangoli: सतना में चला नया ट्रेंड, इस बार रंगों से नहीं, फूलों से बनाइए खूबसूरत रंगोलियां

Diwali 2025 Flower Rangoli: सतना में चला नया ट्रेंड, इस बार रंगों से नहीं, फूलों से बनाइए खूबसूरत रंगोलियां


Last Updated:

Diwali 2025 Rangoli Designs: दिवाली की तैयारियों के बीच इस बार एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग पारंपरिक रंगों की जगह अब फूलों से रंगोली बनाकर अपने घरों को सजा रहे हैं. गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी जैसे फूलों से बनी रंगोली न सिर्फ खूबसूरत दिखती है बल्कि घर में प्राकृतिक खुशबू और ताजगी भी घोल देती है.

Diwali 2025 Rangoli Designs: दिवाली के त्योहार की रौनक पूरे शहर में दिखने लगी है. हर कोई अपने घर को सजाने में जुटा है लेकिन इस बार एक खास बदलाव देखने को मिल रहा है. लोग पारंपरिक रंगों की जगह फूलों से रंगोली बनाना पसंद कर रहे हैं. सतना में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि अब शहर और आसपास के गांव फूलों के उत्पादन का नया हब बनते जा रहे हैं.

सतना बन रहा फूलों का हब
सतना जिले के कई क्षेत्रों जैसे नागौद, अमरपाटन, उचेहरा और मझगवां में अब गेंदा, गुलाब, चमेली जैसे फूलों की खेती में तेजी से बढ़ रहे है. किसानों के मुताबिक, पारंपरिक फसलों की तुलना में फूलों की खेती जल्दी तैयार होती है और इसमें अच्छा मुनाफा भी मिलता है. दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान इन फूलों की मांग कई गुना बढ़ जाती है. स्थानीय बाजारों में इस बार फूलों की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

फूलों से रंगोली
फूलों से बनी रंगोली न केवल घर की सुंदरता बढ़ाती है बल्कि वातावरण को भी ताजगी और खुशबू से भर देती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि केमिकल कलर्स की तुलना में फूलों से बनी रंगोली पर्यावरण के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. गेंदा, गुलाब, गुलदाउदी और चमेली के फूलों से बनाए गए डिजाइन न सिर्फ रंगीन होते हैं बल्कि इनमें प्राकृतिक आकर्षण भी झलकता है.

कैसे बनाएं फूलों से रंगोली
लोकल18 से बातचीत में बघेलखंड निवासी कमला तिवारी ने बताया कि फूलों की रंगोली बनाना आसान और रचनात्मक दोनों है. पहले फर्श पर चाक से डिजाइन बनाएं जैसे कि गोल, फूल या पारंपरिक आकृति. फिर उसमें अलग अलग रंग के फूलों की पंखुड़ियां सजाएं. चाहें तो बीच में दीया या मोमबत्ती रखकर लुक को और आकर्षक बना सकते हैं.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सतना में चला नया ट्रेंड, इस बार रंगों से नहीं,फूलों से बनाएं खूबसूरत रंगोलियां



Source link