Last Updated:
Diwali 2025 Rangoli Tips : आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें आपनाकर आप आसानी से दीवाली में रंगोली बना सकते हैं.तो चलिए जानते हैं वो आसान टिप्स…
Diwali 2025 Rangoli Tips. दिवाली त्योहार के दिन लोग अपने घरों के मुख्य दरवाजे या फिर आंगन में अलग-अलग तरह के रंगों को मिलाकर और फूलों की मदद से रंगोली बनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन घर में मां लक्ष्मी आती हैं, जिनके स्वागत के लिए घर सजाया जाता है. अगर आप भी दीवाली में एक अच्छी रंगोली बनाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से रंगोली बना सकते हैं.
रंगोली बनाते समय आपको सही डिजाइन का चयन करना हैं, अगर आप पहली बार रंगोली बनाने जा रहे हैं तो सही डिजाइन का चयन जरूर करें. खासकर ऐसे डिजाइन को चुने, जिसमें रंग भरना बहुत आसान हो.
अगर आप डायरेक्ट रंगोली बनाते हैं तो डिजाइन में कुछ न कुछ टेढ़ा हो जाता है और इसमें समय भी बहुत लगता है. इसलिए सबसे पहले मनपंसद की कोई डिजाइन चॉक की मदद से पहले फर्श पर बना लें. फिर इसमें रंग भरें.
डिजाइन में सही से कलर करें
डिजाइन चयन के बाद आप उसमें में बारीक लाइन्स बनाने के लिए आप फोर्क या कंघी या फिर टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.अधिकतर लोग रंगोली के डिजाइन में हाथ से रंग भरते हैं. लेकिन ऐसे में कई बार रंग फैल जाता है. इससे बचने के लिए आप पेपर कोन के इस्तेमाल से रंग भर सकते है.
आटा छलनी से बनाएं रंगोली
आजकल अलग-अलग रंगों से बेस बनाई जाने वाली रंगोली काफी चलन में है. लोग रंगोली बनाने से सबसे पहले एक सेंटर बनाते हैं और इसमें सफेद या किसी अन्य रंगों से डिजाइन्स तैयार करते हैं. ऐसे में आप आटा छानने वाली छलनी की मदद से एक सेंटर बना सकते हैं. इस छलनी में अपने मनपंसद का कोई सा भी रंग डालकर एक खूबसूरत सेंटर तैयार कर लें.
वहीं चाय चम्मच की मदद से भी आप रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले रंग चुने और उसमें बेस व्हाइट रंग डालें. इसके बाद अलग-अलग रंगों से बड़े डॉट्स फर्श पर बनाएं. अब चम्मच से इन्हें पत्तियों वाला डिजाइन दें, अपने मनपंसद का. आप चाहे तो परफेक्ट राउंड शेप के लिए स्टील की प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें