Gold Silver Price on Dhanteras: अब तोला नहीं इस हिसाब से सोना खरीदते लोग, 2000 करोड़ की बिक्री का अनुमान!

Gold Silver Price on Dhanteras: अब तोला नहीं इस हिसाब से सोना खरीदते लोग, 2000 करोड़ की बिक्री का अनुमान!


Last Updated:

Indore Sarafa Bazar: दिवाली से पहले सोना ₹1.3 लाख और चांदी ₹1.7 लाख तक पहुंच गई है, लेकिन इंदौर सराफा बाजार में खरीदारों की भीड़ हर बार से ज्यादा है.

दिवाली से पहले सोना-चांदी के दाम आसमान पर, पर बाजार में उत्साह कम नहीं दिवाली आने से पहले ही सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. जहां सोने का भाव ₹1.3 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, वहीं चांदी ने इतिहास रचते हुए ₹1.7 लाख प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया है. इन दामों ने आम आदमी को जरूर सोच में डाल दिया, लेकिन शगुन की खरीदारी और लक्ष्मी पूजन की परंपरा के आगे कीमतें फीकी पड़ गई हैं.

सोना-चांदी खरीदना शुभ, इसलिए भीड़ में नहीं आई कमी
आयुर्वेद में कहा गया है कि “धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना लक्ष्मी का आह्वान है” यही कारण है कि दाम आसमान छूने के बावजूद लोग खरीदारी से पीछे नहीं हटे. इंदौर का प्रसिद्ध सराफा बाजार इस समय चमक और भीड़ दोनों से दमक रहा है. हर दुकान पर ग्राहकों की लाइनें लगी हैं, और पार्किंग स्पॉट तक फुल हैं. व्यापारी भी हैरान हैं कि इतने ऊंचे भावों के बावजूद भीड़ हर बार से ज्यादा है.

इंदौर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सोनी बोले उत्साह चरम पर है. इंदौर सराफा बाजार व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी ने बताया कि इस बार सिर्फ इंदौर के सराफा बाजार में ही धनतेरस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना बिक सकता है. पिछले दो दिनों में थोड़े करेक्शन के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी शुरू कर दी है.उन्होंने बताया कि ग्राहकों का ट्रेंड भी बदल गया है. अब लोग पहले की तरह “10 या 20 ग्राम” सोना नहीं मांगते, बल्कि अपना बजट तय करके आते हैं.
कई लोग कहते हैं .मेरे पास 5 लाख, 10 लाख या 50 लाख का बजट है, उसी हिसाब से ज्वेलरी दिखाइए.यानी अब खरीदारी वजन से नहीं, कीमत से तय हो रही है.

भीड़ और बिक्री दोनों में रिकॉर्ड की उम्मीद
बाजार में लोगों की भीड़ देखकर लग रहा है कि इस साल भी सोने की बिक्री में कोई कमी नहीं आएगी.व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट स्कीम्स भी शुरू की हैं.दिवाली के बाद शादी का सीजन शुरू होते ही सोने की खरीद और तेज़ होने की संभावना है.

हुकुम सोनी का कहना है कि 1990 में सोना 3000 रुपये था, लोग तब भी खरीदते थे.
आज डेढ़ लाख है, तब भी लोग खरीद रहे हैं. सोना सिर्फ निवेश नहीं, भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.

चांदी में भी दिखा ऐतिहासिक उछाल
इस बार सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी निवेशकों की पहली पसंद बन चुकी है. इतिहास में पहली बार चांदी ने ₹1.7 लाख प्रति किलो का स्तर छुआ है. इसके बावजूद चांदी की खरीद में कमी नहीं आई, क्योंकि आम लोगों के लिए यह अभी भी पहुंच के भीतर का सोना है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

अब तोला नहीं इस हिसाब से सोना खरीदते लोग, 2000 करोड़ की बिक्री का अनुमान!



Source link