MP इवनिंग बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास
1.MP में धनतेरस, ग्राहकों के लिए बिछाई रेड कारपेट, इंदौर में विजयवर्गीय ने पुश्तैनी दुकान पर तौला सामान मध्य प्रदेश में धनतेरस पर्व की शुरुआत उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से हुई। इंदौर के सराफा बाजार में ग्राहकों के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है। भोपाल में लग्जरी प्रॉपर्टी और कारों की डिमांड ज्यादा है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस पर अपनी पुश्तैनी दुकान पर बैठे। प्रदेश में 2500 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है। पढ़ें पूर खबर
2. रतलाम में भक्तों के 2 करोड़ रुपए से सजा महालक्ष्मी मंदिर, भक्तों ने तिजोरियां भी लाकर रखीं रतलाम में मां महालक्ष्मी का मंदिर सज चुका है। सजावट फूलों से नहीं, हीरे, जवाहरात और नोटों से हुई है। मंदिर की हर लड़ में नोट लगे हैं। संभवत: यह देश का पहला ऐसा मंदिर है, जो पांच दिनों तक भक्तों द्वारा अर्पित आभूषण और नोटों से सजा रहता है। दीपोत्सव के पांच दिन के बाद समिति प्रसादी के रूप में भक्तों को इन्हें लौटाती है। ये परंपरा सालो पुरानी है। पढ़ें पूरी खबर
3. ग्वालियर में दहेज में भैंस नहीं दी तो मारपीट की, महिला ने सुसाइड किया, पति समेत 5 पर एफआईआर ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक नवविवाहिता ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया। ससुरालवालों ने उससे दहेज में मुर्रा भैंस मांगी थी। विमलेश बघेल (21) की शादी 31 जनवरी 2024 को दिनेश बघेल से हुई थी। 20 सितंबर को ससुरालवालों ने उसकी पिटाई की। अगले दिन विमलेश ने एसिड पी लिया था। पुलिस ने शुक्रवार को पति समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर
4. तस्कर को छोड़ने के लिए 50 लाख में डील:मंदसौर में TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड; एसपी ने की कार्रवाई
सिवनी हवाला केस में SDOP समेत 11 पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन के बाद मंदसौर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। एसपी विनोद कुमार मीना ने शुक्रवार को शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला करीब दो महीने पहले डोडाचूरा तस्करों से रुपयों के लेन-देन और उन्हें 50 लाख रुपए लेकर छोड़ने से जुड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
5. भोपाल-खंडवा में बूंदाबांदी, धार में बारिश:उज्जैन-ग्वालियर में धूप खिलेगी, एमपी में दिवाली तक ऐसा ही मौसम मध्यप्रदेश से भले ही मानसून लौट गया है, लेकिन कई जिलों में मौसम बदला हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, शाजापुर में बूंदाबांदी हुई। वहीं, धार में भी बारिश का दौर रहा। वहीं, खंडवा में भी आज सुबह करीब 10 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
6. मां से अफेयर के शक में दोस्त की हत्या, भोपाल में तीन युवकों ने पहले गला रेता, फिर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला भोपाल में तीन युवकों ने अपने दोस्त का गला रेता, फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। एक आरोपी को शक था कि उसकी मां और मृतक का अफेयर है। दो दिन पहले आरोपियों ने उसे घर के आसपास नहीं दिखने के लिए कहा था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आशीष उईके (25) पुताई ठेकेदारी करता था। आरोपी रंजीत सिंह, उसके साथी विनय यादव और निखिल यादव से आशीष का पुराना विवाद था। पढ़ें पूरी खबर
7. जमकर चले लात-घूंसे और लाठियां, पत्थर भी फेंके, इंदौर में भाजपा के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में शुक्रवार रात को दो भाजपा नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठियां चली और पत्थरबाजी भी हुई। इस बवाल के दौरान कुछ गाड़ियां टूट-फूट गई। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। विवाद की शुरुआत होर्डिंग लगाने के दौरान हुई। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितेश चौहान के यहां भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ से जुडे़ कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
8.रीवा में 9 साल की मासूम से दरिंदगी:ऑटो चालक ने बंधक बनाकर किया रेप; पुलिस बोली- नशे की हालत में था आरोपी

रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ ऑटो चालक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। घटना कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। आरोपी की धमकियों से डरी बच्ची ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन हालत बिगड़ने पर मां के पूछने पर उसने पूरी आपबीती सुनाई। मां की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को FIR दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
9. खंडवा में आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ और गुंडागर्दी, युवती पर धर्म बदलने का बनाया दबाव; आरोपी समीर खान गिरफ्तार खंडवा में हॉस्टल में रहने वाली एक आदिवासी छात्रा के साथ छेड़छाड़ और धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। 19 साल की छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी समीर खान ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। पीड़िता का कहना है कि समीर पिछले एक महीने से उसका पीछा कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर मोघट रोड थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
10. जिला पंचायत अध्यक्ष को टांगाटोली कर ले गई पुलिस, बोले-राजगढ़ में CM का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दूंगा राजगढ़ जिले के ब्यावरा में जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेता चंदर सिंह सौंधिया को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में जाने से रोक दिया। जब उन्होंने हंगामा किया, तो पुलिसकर्मी उन्हें टांगाटोली करके ले गई। जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना था कि प्रशासन ने खुद विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। बावजूद कार्यक्रम में अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने चैलेंज किया कि राजगढ़ जिले में भविष्य में सीएम का हेलिकाॅप्टर नहीं उतरने दूंगा। पढ़ें पूरी खबर