अगर दिवाली की रात दिख जाए ये जीव, तो समझिए लक्ष्मी जी का मिल गया आशीर्वाद , त्रेता युग से है संबंध

अगर दिवाली की रात दिख जाए ये जीव, तो समझिए लक्ष्मी जी का मिल गया आशीर्वाद , त्रेता युग से है संबंध


Last Updated:

Diwali 2025 : दादी मां द्रोपती बाई गौतम के अनुसार, दीपावली की रात कुछ जीव-जंतु दिखना शुभ शगुन माना जाता है. यह संकेत देते हैं कि भगवान की कृपा घर पर बरसने वाली है.

Diwali 2025 Special : दिवाली भारत का सबसे जगमगाता त्यौहार है. इस दिन हर घर में दीप जलाए जाते हैं. मां लक्ष्मी भगवान विष्णु गणेश जी का पूजन किया जाता है. धनतेरस से ही दिवाली का पांच दिवसीय उत्सव शुरू हो जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक और युवा से लेकर बुजुर्गों का हर किसी में दिवाली को लेकर अलग ही उत्साह होता है. इस दिन घरवाली मिलकर पूजा करते हैं, साथ में आतिशबाजी चलते हैं और फिर अपने पड़ोसियों को मिठाई वितरण करने भी जाते हैं लेकिन इन सभी खुशियों में कुछ चीज ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अगर देख लिया तो एक अलग ही लेवल का जोश जुनून और आत्मविश्वास आ जाता है. यह हमारी प्रकृति के साथ चलने वाले जीव जंतु है. दिन में से कई हमें घर के आसपास तो गई बड़े पुरानी पेड़ों के पास नजर आ जाते हैं.

सागर की बुजुर्ग दादी मां द्रोपती बाई गौतम बताती है कि भगवान श्री रामचंद्र जब 14 साल का बनवास काटकर अयोध्या लौटे थे. तो उन्हें देख एक साथ सारे शगुन नाच उठे थे तब से ही ऐसी परंपरा है कि अगर दीपावली के दिन या रात में कुछ जीव जंतु दिख जाए तो यह है बेहद शुभ माना जाता है. इसमें माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू सबसे अधिक शुभ होता है, इसके साथ ही उल्लू की तरह ही दिखाई देने वाला अरुवा भी अच्छा रहता है, तांत्रिक तो इन्हें पकड़ कर तंत्र क्रियाएं भी करते हैं. नीलकंठ को दशहरा की तरह दीपावली पर देखना भी शुभ माना जाता है. नेवला भगवान कुबेर का वहां है, दीपावली पर नेवला दिख जाए, तो जीवन में सब कुछ बदलने लगता है और अच्छा समय आने का संकेत माना जाता है.

दादी मां आगे बताती है कि इनके अलावा बिल्ली और छिपकली वैसे, तो आपको साल भर दिखाई देंगे लेकिन दीपावली को यह कहां चले जाते हैं. पता नहीं चलता और अगर यह किसी के घर में आ जाए या दिख जाएं, तो समझ लीजिए की अब भगवान की कृपा और आशीर्वाद आप पर शुरू हो गया है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अगर दिवाली की रात दिख जाए ये जीव, तो समझिए लक्ष्मी जी का मिल गया आशीर्वाद

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link