अच्छे से पूजा नहीं की तो जान से मार दूंगा: पुजारी को धमकी देते हुए वीडियो सामने आया, आरोपी पर एफआईआर दर्ज – Narsinghpur News

अच्छे से पूजा नहीं की तो जान से मार दूंगा:  पुजारी को धमकी देते हुए वीडियो सामने आया, आरोपी पर एफआईआर दर्ज – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में एक पुजारी से गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में आरोपी पर FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई घटना का वीडियो सामने आने के बाद हुई।

.

इंदिरा कॉलोनी निवासी पंडित अभिषेक दीक्षित दुर्गा मंदिर में पूजा करते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि 15 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे नेपाल सिंह कौरव उनके घर के सामने आया। उसने चिल्लाते हुए कहा कि तुम दुर्गा मंदिर में पूजा करते हो। मैं तुम्हें तीन हजार रुपए महीना देता हूं। फिर भी अच्छे से पूजा नहीं करते। इसके बाद उसने अपशब्द कहे।

जब पुजारी ने गाली देने से मना किया तो नेपाल सिंह ने उनके घर के बाहर लगे लोहे के गेट को जोर-जोर से हिलाकर तोड़ दिया, जिससे लगभग दो हजार रुपए का नुकसान हुआ। जाते-जाते आरोपी ने धमकी दी कि यदि मंदिर में अच्छे से पूजा नहीं की तो जान से मार देगा।

इस घटना को चंद्रप्रकाश दीक्षित और प्रियांशु दुबे ने देखा। पीड़ित पुजारी ने बताया कि वह डर के कारण पहले रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं गए थे, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।



Source link