Last Updated:
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में वापसी की, लेकिन खाता नहीं खोल सके. उन्होंने यूके में परिवार संग समय बिताने और आगे की योजनाओं पर चर्चा की.
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही. 224 दिन के बाद वनडे खेलने उतरे इस दिग्गज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला. इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद से विराट किसी मैच में नहीं उतरे थे. लीग के खत्म होने के बाद वो लंदन में परिवार के साथ चले गए थे. अब विराट कोहली भारत में नहीं रहते और इसे लेकर उन्होंने पर्थ वनडे से पहले बात की.
विराट कोहली ने रविवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट में वापसी की. पर्थ में रविवार को टॉस से पहले कोहली ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक खुली बातचीत की. उनके दो फॉर्मेट से संन्यास, यूनाइटेड किंगडम में परिवार के साथ समय बिताने और आगे की योजना पर चर्चा हुई.
“I used to feel like wow, if I’d be able to step up in these conditions and against this opposition, that will be something that I could be really proud of as a cricketer,” Virat Kohli said.