आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर करेंगी गर्भवतियों का रजिस्ट्रेशन: ​​​​​​​स्वास्थ्य विभाग के निर्देश- टेलीमेडिसिन को बनाएं लोकप्रिय, हर मरीज तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधा – Bhopal News

आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर करेंगी गर्भवतियों का रजिस्ट्रेशन:  ​​​​​​​स्वास्थ्य विभाग के निर्देश- टेलीमेडिसिन को बनाएं लोकप्रिय, हर मरीज तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधा – Bhopal News



स्वास्थ्य विभाग की मातृ और शिशु स्वास्थ्य को लेकर रविवार शाम बैठक हुई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हर गर्भवती महिला तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर

.

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अब टेलीमेडिसिन को गांव-गांव तक लोकप्रिय बनाना होगा, ताकि हर व्यक्ति को मेडिकल कॉलेजों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह आसानी से मिल सके। हर महीने की 9 और 25 तारीख को विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच कराई जाए। जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेजों और निजी चिकित्सकों की मदद भी ली जाए।

गांव गांव तक पहुंचे टेलीमेडिसिन डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि टेलीमेडिसिन को जन-जन तक लोकप्रिय बनाया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीज भी बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञों से वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श ले सकें। उन्होंने जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर टेलीमेडिसिन के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह तकनीक दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।

हर स्वास्थ्य केंद्र में होगी सुविधा उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध सभी उपकरणों और संसाधनों का पूर्ण उपयोग हो। आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व स्टाफ की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विभाग के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और एजेंसियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने के निर्देश भी दिए।



Source link