एसपी बोले- बाजारों में नागरिकों को असुविधा न हो: हरदा में दीपावली पर पुलिस रखेगी निगरानी; सुरक्षा मानकों के हिसाब से पटाखे फोड़ें – Harda News

एसपी बोले- बाजारों में नागरिकों को असुविधा न हो:  हरदा में दीपावली पर पुलिस रखेगी निगरानी; सुरक्षा मानकों के हिसाब से पटाखे फोड़ें – Harda News


हरदा में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एसपी और एएसपी घंटाघर बाजार, सराफा, फटाका बाजार और आसपास के व्यस्त क्षेत्र पहुंचे। एसपी शशांक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बाजार में भीड़-भाड़ की स्थिति, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और सु

.

एसपी ने पुलिस कर्मियों को त्योहार के दौरान सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बाजारों में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। एसपी शशांक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।

फायर क्रैकर बाजार में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग करने को भी कहा गया। त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देने और नागरिकों को पुलिस की सहायता हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी हरदा शालिनी परस्ते, पुलिस उप अधीक्षक अरुणा सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी रोशनलाल भारती, सिविल लाइन थाना प्रभारी रामसुमेर तिवारी और थाना प्रभारी यातायात सूबेदार उमेश ठाकुर उपस्थित रहे। हरदा पुलिस द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली पर्व मनाने हेतु पूरी तैयारी की गई है।



Source link