सतना के चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन शनिवार को लगभग 4 लाख श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। अनुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में देश भर से लगभग 25 लाख श्रद्धालु चित्रकूट आकर राजाधिराज मत्यगजेंद्र का जलाभिषेक करेंगे औ
.
कई दशकों बाद चित्रकूट को भव्य तरीके से सजाया और संवारा गया है। मंदाकिनी के तटों को अत्याधुनिक लाइटिंग और विजुलाइजेशन से रोशन किया गया है, वहीं कामदगिरि परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्थाएं की गई हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को 11 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। एएसपी (ग्रामीण) प्रेमलाल कुर्वे के अनुसार, मेले में डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
दीपोत्सव के पहले दिन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी हंसराज सिंह ने विकास प्राधिकरण स्थित कमांड सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ प्रबंधन की निगरानी की। यह पहली बार है जब मेले के लिए कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर विकास सिंह भी उनके साथ थे।
देखिए तस्वीरें…

