Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर में दिवाली पर बेंगलुरु, नागपुर, पुणे, हावड़ा के डेजी, मॉम्स, जबेरा जैसे फूलों की मांग बढ़ी है, जो 10 से 200 रुपये तक उपलब्ध हैं और एक हफ्ते तक ताजगी बरकरार रखते हैं.
Jabalpur News: दीपावली का पर्व यानी मां लक्ष्मी की अराधना का बेहद खास दिन, आम हो या खास हर कोई इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाता है. दिवाली पर हर किसी की कोशिश रहती है कि वह अपने घर को कुछ इस तरह से सजाए और महकाए, जिससे त्योहार में चार चांद लग जाएं. जी हां, यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तब इस बार लाइटिंग के साथ आप अपने घर को नेचरल लुक दे सकते हैं.
10 से 200 रुपये तक का फूल
फूलों व्यापारी राज सैनी ने लोकल 18 से बताया कि इस दिवाली को बेहद खास बनाने के लिए इन आकर्षक फूलों के दाम भी बेहद आकर्षक हैं. मार्केट में आए इन फूलों के दामों की बात करें तो 10 से लेकर 200 रुपए पर स्टिक तक के फूल उपलब्ध हैं यानी जिसका जितना बजट, उस हिसाब से अपने घर को नेचुरल लुक दिया जा सकता है. फूलों को लेकर कस्टमर भी काफी उत्साहित है, पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा वैरायटी में भी फूल मंडी पहुंचे हैं.
एक हफ्ते तक ताजा रहते हैं फूल
आगे बताया, बेंगलुरु, नागपुर, पुणे, हावड़ा से आए यह आकर्षक फूलों की खासियत यह है कि यह एक हफ्ते तक तरो ताजा रहते हैं. इन फूलों को एक हफ्ते तक आप अपने घरों पर लगाकर न केवल इसकी महक महसूस कर सकते हैं, बल्कि एक हफ्ते तक बिना कुछ किए यह फूल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बरकरार रखते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें