तेरस पर धन की बारिश: ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, बर्तन बाजार में 20 से 25% तक ज्यादा बिक्री – Indore News

तेरस पर धन की बारिश:  ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, बर्तन बाजार में 20 से 25% तक ज्यादा बिक्री – Indore News



दीपोत्सव का आगाज शनिवार को धनतेरस पर धन की बारिश से हुआ। इस बार सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर बर्तन बाजार में 20 से 25 फीसदी तक ज्यादा बिक्री हुई। सुबह से देर रात तक सभी बाजार गुलजार रहे। ऐतिहासिक सराफा बाजार हो, एमजी रोड और एबी रोड के बड़

.

त्योहार पर शगुन के लिए सोने-चांदी के सिक्कों की मांग हमेशा की तरह सबसे ज्यादा रही, लेकिन इस बार ट्रेंडी डिजाइन वाली गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी ने भी खरीदारों को खूब लुभाया। सोने में पिछले एक साल में मिले बेहतरीन रिटर्न ने लोगों का भरोसा और बढ़ाया। नतीजा यह रहा कि लोग सिर्फ छोटे आइटम तक सीमित नहीं रहे बल्कि गहनों और सेट्स की खरीदी में भी खुलकर खर्च किया।

इस बार ग्राहकों का उत्साह उम्मीद से ज्यादा

  • नंदानगर और एयरपोर्ट रोड जैसे इलाकों की ज्वेलरी दुकानों पर भी दिनभर खरीदी जोरों पर रही। शहरभर में एक जैसा नजारा रहा। सोना-चांदी ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी ने बताया कि इस बार ग्राहकों का उत्साह उम्मीद से कहीं ज्यादा रहा।
  • लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स के गौरव पाहवा ने बताया जीएसटी की छूट ने टीवी और एसी की बिक्री में ऊपर का मॉडल लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया है। इस बार डिशवाशर और रोबोटिक क्लीनर की भी हमने डिमांड देखी।
  • बर्तन कारोबारी सुरेंद्र मेहता ने कहा, इस बार तांबा और पीतल में भी ग्राहकों ने खूब उत्साह दिखाया। किचन में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे प्लेट और डाइनिंग सेट, बर्तन आदि खरीदे। स्टील में भी सभी तरह के बर्तनों की जोरदार बिक्री रही।



Source link