दीपावली से एक दिन पहले रविवार को उज्जैन की श्री महाकालेश्वर थोक फूल मंडी दूध तलाई में फूलों के दाम बढ़ गए। गेंदा 60 से 80 रुपए, सेवंती 160 से 200 रुपए और गुलाब 150 से 300 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। कमल के फूल 15 से 20 रुपए प्रति नग चल रहे है
.
दीपावली महापर्व पर सुगंधित फूलों की सर्वाधिक मांग रहती है। लक्ष्मी पूजन के लिए घरों, मंदिरों, कारखानों और प्रतिष्ठानों में सजावट के लिए गुलाब और गेंदा जैसे फूलों की विशेष जरुरत होती है। बाजार में फूलों की मांग धनतेरस से ही बढ़ जाती है।
इस बार थोक फूल मंडी में ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य जिलों से फूलों की आवक अधिक रही। इसके बावजूद दामों में तेजी देखी गई। महादेव पुष्प भंडार के थोक फूल व्यवसायी सुनील पुष्पद ने बताया कि फूलों के अच्छे भाव मिलने से किसानों को भी लाभ हुआ है। उज्जैन मंडी से फूलों की आपूर्ति अन्य राज्यों में भी की जाती है।
फूलों की लड़ी भी मिल रही
शहर में कई स्थानों पर खुले फूल और फूलों से बनी लड़ियों की भी बिक्री हो रही। खुदरा बाजार में अच्छी किस्म का गेंदा 100 रुपए प्रति किलोग्राम और फूलों की लड़ी 130 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। तैयार पुष्पमालाओं के दाम 50 रुपए से 150 रुपए तक रहे। मंडी में किसान लेमन गेंदा, केसरिया गेंदा, कलकत्ता गेंदा, सेवंती, डिवाइन गुलाब और देसी गुलाब जैसी अलग-अलग किस्में लेकर आए थे।