देवास कलेक्टर-एसपी दीपक, झाडू खरीदे: स्थानीय कारीगरों से खरीदी करने पर जोर; दिवाली पर बाजार में तैनात रहेगी पुलिस – Dewas News

देवास कलेक्टर-एसपी दीपक, झाडू खरीदे:  स्थानीय कारीगरों से खरीदी करने पर जोर; दिवाली पर बाजार में तैनात रहेगी पुलिस – Dewas News


देवास में दीपावली से पहले बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रविवार शाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

.

इस दौरान प्रशासनिक टीम ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत मिट्टी के दीए और झाड़ू खरीदे। उन्होंने लोगों से स्थानीय कारीगरों से सामान खरीदने की अपील भी की।

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जाए, ताकि खरीदारों को कोई परेशानी न हो।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने पुलिस बल को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने एमजी रोड, तहसील चौराहा और नावेल्टी चौराहा सहित अन्य बाजारों का भ्रमण किया।

उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर दीपावली की तैयारियों और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ होती है, जिसके लिए पुलिस की चौकसी आवश्यक है। महिला सुरक्षा के लिए विशेष पेट्रोलिंग टीम भी तैनात की जाएगी।

कलेक्टर ने दुकानदारों से स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक मजबूती मिलती है।



Source link