धनतेरस पर मारुति सुजुकी ने रच दिया इतिहास, तोड़ डाले सेल्स को सारे रिकॉर्ड!

धनतेरस पर मारुति सुजुकी ने रच दिया इतिहास, तोड़ डाले सेल्स को सारे रिकॉर्ड!


नई दिल्ली. कार बाजार की लीडिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस धनतेरस पर अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सेल दर्ज करने के लिए तैयार है, इस दौरान कंपनी की डिलिवरी 50 हजार यूनिट्स के पार जा सकती है. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने इंडिया टुडे को बताया कि कंपनी ने शनिवार शाम तक लगभग 38,500 वाहनों की डिलीवरी कर दी है और दिन के अंत तक यह संख्या 41,000 यूनिट्स तक पहुंचने की संभावना है.

बनर्जी ने कहा. “यह हमारी अब तक की सबसे बड़ी धनतेरस सेल होने जा रही है. हमें उम्मीद है कि कल और 10,000 ग्राहक डिलीवरी लेंगे, जिससे हमारी कुल डिलीवरी 51,000 यूनिट्स से ज्यादा हो जाएगी, जो पिछले साल के 41,500 यूनिट्स के रिकॉर्ड से लगभग 10,000 ज्यादा है.”

2 दिन है धनतेरस का त्योहार

इस साल, धनतेरस दो दिनों में फैली हुई है, शनिवार दोपहर से रविवार दोपहर तक, जिससे डिलीवरी को व्यवस्थित करने में मदद मिली है. “हालांकि कुछ ग्राहक शनिवार को धातु खरीदने में संकोच करते हैं, प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है,” उन्होंने कहा, यह जोड़ते हुए कि कंपनी के शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे ताकि ग्राहकों की सेवा की जा सके.

हर दिन 14,000 बुकिंग्स

उन्होंने बढ़ती डिमांड का क्रेडिट “जीएसटी 2.0 मैजिक” को दिया, जिसने कीमतों को कम किया है और बायर्स को शोरूम तक लाने में मदद की है. “जिस दिन से हमने कीमतों में कटौती की घोषणा की है, हमें 4.5 लाख बुकिंग मिली हैं, जिसमें एक लाख छोटी कारों के लिए हैं. औसतन, हर दिन लगभग 14,000 बुकिंग आ रही हैं,” उन्होंने जोड़ा.

3.25 लाख यूनिट्स पार हुई रिटेल सेल

बनर्जी ने कहा, मारुति सुजुकी की फेस्टिव सीजन के दौरान खुदरा बिक्री पहले ही 3.25 लाख यूनिट्स तक पहुंच चुकी है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 50% से ज्यादा की ग्रोथ है. कंपनी की प्रोडक्शन फसैलिटी धनतेरस और संडे को भी काम कर रही हैं ताकि बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी मजबूत त्योहारी बिक्री की रिपोर्ट दी, इस धनतेरस पर लगभग 14,000 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 20% ज्यादा है.



Source link