नमस्कार, आप सभी का पर्थ से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे की हमारी लाइव कवरेज में स्वागत है. भारतीय क्रिकेट के नए पोस्टर बॉय शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे में उतरने के लिए तैयार हैं. दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी. वे लगभग सात महीने बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. उनकी फॉर्म और फिटनेस पर बारीकी से नजर रखी जाएगी क्योंकि उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. सभी ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.