पहली बार वनडे में नितीश रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया में ठोक चुके हैं सेंचुरी

पहली बार वनडे में नितीश रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया में ठोक चुके हैं सेंचुरी


Last Updated:

नितीश कुमार रेड्डी को पर्थ वनडे में रोहित शर्मा से वनडे डेब्यू कैप मिली, शुभमन गिल ने टॉस पर जानकारी दी. उन्होंने टेस्ट और टी20 में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में किया वनडे डेब्यू

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया को मुश्किल से निकालकर सबका ध्यान खींचने वाले नितीश कुमार रेड्डी अब वनडे डेब्यू के लिए तैयार हैं. पर्थ वनडे में उनको भारत की तरफ से पहली बार वनडे खेलने का मौका मिलेगा. अब वो एक अलग फॉर्मेट में दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दम दिखाएंगे. टॉस पर कप्तान शुभमन गिल इसकी जानकारी दी. प्लेइंग इलेवन में नितीश कुमार का नाम शामिल किया गया था जबकि कुलदीप यादव को फिर से बाहर बिठा दिया गया.

19 अक्टूबर 2025 का दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के लिए हमेशा याद रहने वाला दिन बन गया. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल रोहित शर्मा के हाथों उनको वनडे डेब्यू कैप दिया गया. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ में ही उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. जिस मैदान पर टेस्ट में कदम रखा उसी मैदान पर अब उनको वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया है.



Source link