Last Updated:
पाकिस्तान के हवाई हमलों में 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत पर के बाद Afghanistan Cricket Board ने ICC के समर्थन का धन्यवाद किया और जिम्मेदार देश के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शुक्रवार शाम पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों में 3 क्रिकेटरों की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद किया. इसके साथ ही जय शाह के नेतृत्व वाले निकाय को इस “अमानवीय कृत्य” के लिए जिम्मेदार देश के खिलाफ “कड़ा कदम” उठाने की याद दिलाई.
शुक्रवार को तालिबान अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान ने 48 घंटे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए हवाई हमले किए. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 क्रिकेटर भी शामिल थे. एसीबी ने इस घटना की पुष्टि की और विरोध स्वरूप पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अलग-अलग बयान जारी कर तीनों क्रिकेटरों की मौत पर शोक व्यक्त किया और एसीबी के साथ अपनी एकजुटता दिखाई.
The Afghanistan Cricket Board extends its sincere gratitude to the @ICC for issuing its statement following the ACB’s appeal. This gesture genuinely reflects the ICC’s neutrality, compassion, and commitment to fairness in expressing its sorrow and sympathy over the tragic…