बुरहानपुर के खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने ग्राम चिड़ियामाल में बच्चों और ग्रामीणों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर यह पहल की गई।
.
इस दौरान बच्चों को कॉपी, पेंसिल, मिठाइयां और अन्य दीपावली उपहार वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित किया गया था।
पुलिस ने एक दिव्यांग व्यक्ति को किराना दुकान के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराकर सहायता की। इसके अतिरिक्त, एक असहाय दंपति को भी दीपावली के उपहार स्वरूप मिठाई प्रदान की गई।
ग्रामीणों ने पुलिस की इस संवेदनशील पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द और विश्वास को मजबूत करना है।


