भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मनमर्जी से दूसरे धर्म में शादी करने वाली लड़कियों को लेकर उनके माता-पिता को कंट्रोल रखने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर कह रहीं हैं कि,
.
अगर हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कसर मत छोड़ना। क्योंकि जो संस्कारों से नहीं मानती है, जो बातों से नहीं मानती है, उसको ताड़ना देनी पड़ती है।
प्रज्ञा बोली- ताड़ना देनी पड़ती है एक मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर कह रहीं हैं- आप रोएं तो रो लेना लेकिन मन को इतना मजबूत कर लेना कि अगर हमारी लड़की हमारा कहना नहीं मानती। अगर हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कसर मत छोड़ना। क्योंकि जो संस्कारों से नहीं मानती है, जो बातों से नहीं मानती है उसको ताड़ना देनी पड़ती है।
अपनी संतान के भले के लिए मारने-पीटने से पीछे मत हटिए प्रज्ञा आगे कहती है, अपनी संतान है उसके भले के लिए यदि आपको मारना-पीटना पड़े तो आप उसमें भी पीछे मत हटिए क्योंकि माता-पिता जब बच्चों को प्रताड़ना देते हैं तो बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए देते हैं। उनको टुकड़ों में कटने मरने के लिए नहीं देते।
बेटी बड़ी होकर मियाईंन बनने चल देती है प्रज्ञा ने कहा- जब एक बिटिया पैदा होती है तो माताएं प्रसन्न हो जाती हैं और कहती हैं हमारे घर में लक्ष्मी, सरस्वती आई हैं। सब लोग बधाई देते हैं। लेकिन, जब वो बड़ी होती है तो मियांइन बनने के लिए चल देती है।
ऐसी बच्चियां जो हठी हैं, जो संस्कारों को नहीं मानती, माता-पिता की बात नहीं मानती, बड़ों की इज्जत नहीं करती और घर से भागने को तैयार हैं उनके लिए सतर्क रहो, जागते रहो और ऐसी लड़कियों को मारकर, पीटकर समझाबुझा कर प्यार से, डांटकर जैसे भी हो लेकिन, घर से जाने मत दो। ये आपको सीखना पडे़गा और आपको ये प्रतिबंध लगाने पडेंगे।
कांग्रेस ने पूछा- जिन बीजेपी नेताओं के मुस्लिम दामाद क्या उनकी टांगे तोड़ने जाएंगी
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कहा, गोडसे की अनुयायी,राजधानी भोपाल की पूर्व विवादास्पद सांसद रहीं प्रज्ञा ठाकुर “दीपपर्व” की नजदीकियों के बीच हिंदू समाज से अपील कर रही हैं कि यदि “हमारी बेटियां किसी विधर्मी (मुस्लिम) से शादी करती हैं,पहले समझाइए,यदि वह नहीं मानती है तो उसकी टांगे तोड़ दीजिए क्योंकि जो संस्कारों, बातों से नहीं मानती है, उसे ताड़ना देनी पड़ती हैं।
प्रज्ञा जी, क्या आप लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी, संघ से संबद्ध रामलाल जी की भतीजियों, सुब्रमण्यम स्वामी जी की बेटी और शाह नवाज हुसैन की पत्नी सहित दर्जनों भाजपाई नेताओं के परिजनों की टांगे तोड़ने जायेंगी, जिन्होंने आपके अनुसार “विधर्मियों” या उनके परिजनों से विवाह किए हैं।

केके मिश्रा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार है।
भोपाल के लव जिहाद की आरोपी मछलियों के पोषकाें के पैर तोड़िए केके मिश्रा ने आगे लिखा- ज्यादा दूर मत जाइए हाल ही में भोपाल में ही सामने आये लव जिहाद, “हिंदू बच्चियों से दुष्कर्मों” से जुड़ी वीभत्स घटनाओं में जिन “मछलियों” के पोषकों और उन परिवारों से अपना राजनैतिक, वित्तीय हित साधने वालों में आपके ही कुनबे से जुड़े संघियों, प्रचारकों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों सहित दर्जन भर नेताओं के चेहरे सामने आये हैं, “विधर्मी” कौन हैं, अपने इन “आकाओं, मगरमच्छों” के पैर नहीं तो हाथ ही तोड़ दीजिए। हिम्मत है या सिर्फ बकवास ही करती हो?
हां, एक बात और, जब प्रदेश को शर्मसार करने वाली यह घटना घटित हुई तब आप खामोश क्यों रहीं, क्या विदेश में थी या तब आपके “मुंह में लकवा” मार गया था?
ये खबर भी पढ़िए
प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदो:मंदिर के आसपास ऐसे लोग मिलें तो ठुकाई करो
भोपाल की पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मंदिरों में नवरात्रि में ऐसे कई ग्रुप बनाकर खोजना पडे़गा कि हमारे मंदिरों के आसपास प्रसाद कौन बेचता है? अगर प्रसाद बेचते हुए कोई विधर्मी का पता चले तो जितनी हो सके उसकी ठुकाई करो। विधर्मियों से हम प्रसाद नहीं खरीदेंगे। न उनको बेचने देंगे और ना ही मंदिर में आने देंगे। पढ़ें पूरी खबर…