बाइक खड़ी करते समय दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मारी: तीन लोग घायल, तेंदूखेड़ा से नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर – Narsinghpur News

बाइक खड़ी करते समय दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मारी:  तीन लोग घायल, तेंदूखेड़ा से नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में एनएच-45 मार्ग पर रविवार शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

.

पुलिस के अनुसार, तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के छतरपुर निवासी अजय विश्वकर्मा अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर रहे थे, तभी जबलपुर निवासी शाहिद खान और अबू बकर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आए और अजय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और तीनों सवार सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेन्दूखेड़ा पहुंचाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में लिया। घायलों का उपचार जारी है।



Source link