हादसे 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाजापुर के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में टिगरिया के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बाइक पर ग्राम पम्पापुर गुलाना निवासी रामचरण अपने पोते के साथ पत्नी को लेने टिगरिया जा रहे थे। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है।
.
हादसे में बाइक सवार 5 साल का अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। टिगरिया के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाजापुर जिला अस्पताल से इंदौर रेफर
हादसे के बाद राहगीरों ने बालक की चीख सुनकर उसे खाई से बाहर निकाला और तुरंत मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को शाजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हालांकि, शाजापुर में बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया।
दादा-दादी के साथ रहता है बालक
घायल अभिषेक के माता-पिता की मृत्यु लगभग 6-7 साल पहले करंट लगने से हो गई थी। तब से वह अपने दादा-दादी के साथ रहता है। मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास ने पुष्टि की कि सड़क हादसे में 5 साल बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि रामचरण के बयान दर्ज होने के बाद मामले में आगे की जांच की जाएगी।