Last Updated:
IND vs AUS, 1st ODI Match: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
पर्थ: बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारिक 26 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 21.1 ओवर में 131 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम को लगातार 8 वनडे में जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है.
मैच में भारत की बल्लेबाजी रही खराब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद वापसी भी कुल मिलाकर सिर्फ 22 गेंदों तक चली और उनके फीके प्रदर्शन का असर भारतीय पारी पर भी दिखा जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी.
लगातार बारिश की वजह से मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया था जिसमें डकवर्थ लुइस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत से ही किसी तरह की लय हासिल करने में नाकाम रही. लोकेश राहुल (30 गेंद में 38 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सहज नहीं दिखा.
कोहली नहीं खोल पाए अपना खाता
विराट कोहली जब मैदान पर उतरे तो उनका स्वागत स्टेडियम में और भी जोरदार तालियों से हुआ, लेकिन वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल यह बल्लेबाज अपनी महानता से न्याय करने में विफल रहा. स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गयी और कोनोली ने एक शानदार कैच पकड़ उनकी आठ गेंद की पारी को खत्म किया. कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें