Last Updated:
INDW vs ENGW LIVE Cricket Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वूमेंस वर्ल्ड कप में पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हरमनप्रीत एंड कंपनी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आज इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ जीत के ट्रैक पर लौटना होगा.
INDW vs ENGW LIVE Cricket Score: भारतीय महिला टीम आज वूमेंस वर्ल्ड कप में करो-मरो जैसे मैच में इंग्लैंड का सामना करने को तैयार है. एक भी चूक हरमनप्रीत एंड कंपनी का वर्ल्ड कप में खेल खत्म कर सकती है. भारत ने अबतक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से केवल दो मैच में ही भारतीय वूमेंस टीम को जीत मिली. पिछले दो मैचों में पहले साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. प्वाइंट्स टेबल में भारत इस वक्त चौथे स्थान पर है. भारत को बाकी बचे तीन मैचों में कम से कम दो मैच जीतने होंगे. बस इतने से भी काम नहीं चलेगा. टीम इंडिया अच्छी रन रेट बनाए रखेगी, तभी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें