बैतूल में दीपावली पर्व के मद्देनजर स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अवकाश के दिनों में भी ओपीडी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जबकि पुलिस ने कानून-व्यवस्था और याताया
.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, 19 और 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी। इन दिनों सभी चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ और अन्य स्टाफ मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी।
जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। दीपावली पर जलने के मामलों की आशंका को देखते हुए बर्न वार्ड में विशेष इंतजाम किए गए हैं और चिकित्सा दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस चालकों को भी तैयार रखा गया है।
तीन स्थानों पर बनाई पार्किंग पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक तैयारी की है। टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि बाजार, सराफा दुकानों, बैंकिंग संस्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन के अनुसार, नगरपालिका के सहयोग से तीन स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और कुछ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर कोठी बाजार और गंज बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल, पैदल गश्त और मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए निर्भया मोबाइल और यातायात क्रेन मोबाइल के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
प्रशासन ने दुकानदारों को विद्युत तारों को सुरक्षित रखने और पटाखों की बिक्री केवल निर्धारित स्थानों पर करने की हिदायत दी है। अग्निशमन वाहनों और कर्मियों को भी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। पुलिस ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
देखिए तस्वीरें…



