बाजार में स्वदेशी उत्पाद खरीदते BJP जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने रविवार को अपनी टीम के साथ पन्ना के बाजार का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए यह पहल की।
.
दीपावली से ठीक पहले, जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में घूमकर दुकानदारों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कुंभकार समुदाय द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीपक और अन्य स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की।
इस मौके पर मिश्रा ने स्पष्ट संदेश दिया कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद स्थानीय कारीगरों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूत बनाएगी। इस दौरान उनके साथ कैलाश गुप्ता, दिलीप शिवहरे, दीपेश व्यास, राजकुमार वर्मा, पप्पू यादव, रत्नेश पटेरिया, राकेश चौबे और संजय अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाजार में मां लक्ष्मी की मूर्ति देखते जिला भाजपा अध्यक्ष।
स्वदेशी खरीदारी के अतिरिक्त, मिश्रा ने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पर भी संवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी की दरों में कमी आई है, जिससे समाज के हर वर्ग के जीवन में खुशहाली लाने की अनूठी पहल हुई है।
जिलाध्यक्ष ने पन्नावासियों से मिट्टी के दीपक, हस्तनिर्मित सजावटी सामग्री और अन्य स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्थानीय उत्पादकों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और हमारी पारंपरिक शिल्पकला को संरक्षण मिलेगा।
उन्होंने सभी नागरिकों से पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाने का आह्वान किया, जो खुशियों, प्रकाश और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।