Last Updated:
पर्थ वनडे में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को शून्य पर आउट किया. रोहित शर्मा को डाली गई एक बॉल 176.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दिखाई गई. सबसे तेज बॉल का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्थ में भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार ओपनिंग स्पेल डाला. स्टार्क ने शुरुआती 5 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 1 झटका. भारतीय टॉप ऑर्डर को उन्होंने सबसे बड़ा झटका विराट कोहली का विकेट लेकर किया. स्टार्क ने विराट कोहली को सेट किया और 8 गेंदों पर शून्य रन पर आउट कर दिया.
स्टार्क ने भारतीय टॉप ऑर्डर के खिलाफ काफी तेज स्पेल डाला जिसमें उनकी औसत गति लगभग 140 किमी प्रति घंटे थी. स्टार्क की एक सबसे तेज गेंद 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज की गई, जो फिर से रोहित शर्मा को फेंकी गई थी. स्टार्क ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपनी लंबाई और पर्थ की पिच से मिलने वाले तेज उछाल से परेशान किया. उन्होंने रोहित को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया, जिससे भारतीय ओपनर स्पष्ट रूप से निराश हो गए.
सबसे तेज बॉल का रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज बॉल डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के महान गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम पर दर्ज है. अब तक खेले गए किसी भी मैच में सबसे तेज बॉल 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी. इसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के निक नाइट को फेंका था.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें