मैहर में पटाखा दुकान में आग, 6 दुकानें जलकर खाक: मिसाइल पटाखा जलाने से फैली चिंगारी, अमरपाटन के लंका मैदान में हादसा – Maihar News

मैहर में पटाखा दुकान में आग, 6 दुकानें जलकर खाक:  मिसाइल पटाखा जलाने से फैली चिंगारी, अमरपाटन के लंका मैदान में हादसा – Maihar News



हादसे में 6 दुकाने जलकर राख हो गई।

मैहर के अमरपाटन कस्बे में लंका मैदान स्थित पटाखा बाजार में आग लगने से छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। दरअसल,एक दुकानदार के मिसाइल नुमा पटाखा जलाने के बाद से चिनगारी निकली जिसने आग की रूप ले लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

.

मिसाइल नुमा पटाखा की चिनगारी से लगी आग

लंका टोला में सामूहिक रूप से पटाखा दुकानें लगाई गई थीं। आरोप है कि अग्रवाल पटाखा दुकान के संचालक और उसके दोस्त ने दुकान के सामने ही मिसाइल नुमा पटाखा जलाकर चेक किया। इसकी चिनगारी पास की दुकान में जा गिरी, जिससे आग लग गई। राम नारायण द्विवेदी और अक्षय अग्रवाल की दुकान में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया।

हादसे में छह दुकानें के लाखों के पटाखे जले

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। एक के बाद एक धमाकों के साथ पटाखे उछलकर अन्य दुकानों में फैल गए। आग की चपेट में आने से छह दुकानों में रखे लाखों रुपए के पटाखे जलकर राख हो गए।

दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू

घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस घटना ने सुरक्षा मापदंडों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर डी साकेत सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने दुकान संचालकों को पर्याप्त पानी, बालू और अग्निशामक यंत्र रखने के निर्देश दिए।



Source link