शुभमन गिल ने वनडे कप्तानी डेब्यू में ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, पूरे करियर में रहेगा ये दाग!

शुभमन गिल ने वनडे कप्तानी डेब्यू में ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, पूरे करियर में रहेगा ये दाग!


Last Updated:

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार मिली. शुभमन गिल का वनडे में कप्तानी का ये पहला मैच था.

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहले वनडे में मिली हार

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया का इस साल वनडे में विजयी रथ भी रुक गया. भारतीय टीम को लगातार 8 वनडे में जीत के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए पहली बार वनडे में कप्तानी करने उतरे शुभमन गिल के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे में भारतीय टीम की कमान दी गई है, लेकिन वनडे डेब्यू कप्तानी में ही टीम इंडिया को हार मिली. इसके साथ ही शुभमन सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं, जो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी में डेब्यू मैच हारे हैं. इस मामले में शुभमन गिल ने भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली की बराबरी की है. विराट कोहली भी टेस्ट, वनडे और टी20 में कप्तानी के पहले मैच में हारे थे.

शुभमन को कब-कब मिली है तीनों फॉर्मेट की कप्तानी

शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट में स्थाई कप्तान बन चुके हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में फिलहाल पूरी तरह से उन्हें कमान नहीं मिली है. हालांकि, इसकी तैयारी की जरूर की जा रहाी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी नहीं की है. शुभमन को साल 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था और अपनी टी20 कप्तानी के डेब्यू मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 6 जुलाई 2016 को खेले गए टी20 मैच में शुभमन की कप्तानी में भारत को जिम्बाब्वे से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल को इसी साल इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू कप्तानी मैच में हार मिली थी. ऐसे में शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए अपने पहले मैच में हार का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल ने वनडे कप्तानी डेब्यू में ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया!



Source link