Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित 224 दिन बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे थे, लेकिन सिंगल डिजिट से आगे नहीं बढ़ पाए, इसके बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा 14 गेंद का सामना कर जोश हेजलवुड को अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सौरव गांगुली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

दअरसल रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि अपने 185वीं वनडे पारी में हासिल की है. इस मामले में रोहित ने सौरव गांगुली की बराबरी की. सौरव गांगुली ने भी वनडे में ओपनिंग करते हुए 236 पारियों ने 9146 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में पहले स्थान पर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सचिन ने 340 पारियों में ओपनिंग करते हुए 15310 रन बनाए हैं.

लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है. सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 383 पारियों में 12740 रन बनाए हैं.

ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने वनडे फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए 274 पारियों में 10179 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में चौथे बल्लेबाज का नाम ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का है. ऑस्ट्रेलिया के इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे में ओपनिंग करते हुए 259 पारियों में 9200 रन बनाए हैं.