स्मृति मंधाना 14वां शतक चूकीं, स्मिथ की गेंद पर कर बैठीं बड़ी गलती

स्मृति मंधाना 14वां शतक चूकीं, स्मिथ की गेंद पर कर बैठीं बड़ी गलती


Last Updated:

Smriti Mandhana Misses Century: स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में शतक जड़ने से चूक गईं. उन्हें इंग्लैंड की स्पिनर लिंसी स्मिथ ने शतकीय पारी खेलने से रोक दिया. बाएं हाथ की ओपनर मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं. मंधाना के ब्वॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने रविवार को इंदौर में कहा कि मंधाना इंदौर की बहू बनेंगी. पलाश मुच्छल एक संगीतकार और फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी की पुष्टि की है.

स्मृति मंधाना वनडे करियर का 14वें शतक से चूक गईं.

नई दिल्ली. स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ने से चूक गईं.  इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप मैच में मंधाना को स्पिनर लिंसी स्मिथ ने 88 के स्कोर पर कैच आउट करा दिया. मंधाना बड़े शॉट खेलने की कोशिश में अपना कैच बाउंड्री के नजदीक कैप्सी को दे बैठीं. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की.  इससे पहले 29 साल की मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन बनाकर आउट हुई थीं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने 94 गेंदों पर 88 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे.

उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ) युवा ओपनर प्रतिका रावल के साथ ओपनिंग में उतरी थीं. उन्होंने प्रतिका के साथ पहले विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर दूसरे विकेट पर 29 रन जोड़े. कैप्टन हरमनप्रीत कौर के साथ शतकीय साझेदारी के बाद वह दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने में सफल रहीं. मंधाना 42वें ओवर में आउट हुईं.

कप्तान हरमप्रीत कौर ने 70 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत ने इस दौरान वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 1000 रन भी पूरे किए. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके जड़े. दीप्ति शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. वर्ल्ड कप इतिहास में यह उनका चौथा अर्धशतक है.

पलाश मुच्छल को दिल दे बैठी हैं स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना संगीतकार और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल को दिल दे बैठी हैं. पलाश ने रविवार को ऐलान किया कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं. पलाश इंदौर के रहने वाले हैं. उनका जन्म यहीं पर हुआ है. स्टेट प्रेस क्लब के एक इवेंट में जब पलाश से स्मृति मंधाना के साथ उनके कनेक्शन के बारे में पूछा गया, तो वह मुस्कुराने लगे. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं. म्यूजिक डायरेक्टर ने तुरंत कहा, ‘मैंने आपको हेडलाइन दे दी है.’ 30 साल के पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना से सिर्फ एक साल बड़े हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

स्मृति मंधाना 14वां शतक चूकीं, स्मिथ की गेंद पर कर बैठीं बड़ी गलती



Source link