‘आत्मनिर्भर भारत’ संकल्प अभियान के तहत आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने धनतेरस और दीपावली के अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से स्थानीय बाजार मे
.
विधायक ने नगर के मुख्य बड़ा बाजार में स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये, रंगोली, लक्ष्मी पूजन सामग्री, साल की धानी और अन्य स्वदेशी वस्तुएं खरीदीं। उन्होंने खरीदी गई सभी सामग्री का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया।
खरीदारी के दौरान विधायक ने शीतल स्वीट्स के मिठाई-नमकीन निर्माताओं से मुलाकात की। उन्होंने जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ललित नागोरी के निवास पर भी भेंट की। विधायक ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी से स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे दीपावली की खरीदारी करते समय मिट्टी के दीपक, हस्तनिर्मित सजावटी सामग्री और अन्य स्वदेशी उत्पादों को ही खरीदें। इससे स्थानीय उत्पादकों का आर्थिक सशक्तीकरण होगा और पारंपरिक शिल्पकला को संरक्षण मिलेगा।