Last Updated:
विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी मैच में फ्लॉप रहे. शुभमन गिल भी पहली बार वनडे में कप्तानी में फेल रहे. विराट और रोहित का 22 गेंदों में काम तमाम हो गया. भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह इन दिग्गजों का फेल होना रहा. रोहित और विराट बिना मैच प्रैक्टिस के सीधे खेलने उतरे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वापसी मुकाबले में निराश किया. दोनों 22 गेंद के भीतर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित 14 गेंद का सामना कर पाए जबकि कोहली 8 गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल पाए. भारतीय टीम को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया. सात महीने बाद कोहली और रोहित भारत के लिए सीधे मैच खेलने उतरे. इससे पहले उन्होंने कोई मैच प्रैक्टिस नहीं की. पर्थ की तेज और बाउंस वाली विकेट पर कोहली और रोहित संघर्ष करते दिखे. दोनों दिग्गज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. नतीजतन गिल ने वनडे में हार से कप्तानी की शुरुआत की. गिल का बल्ला भी इस मुकाबले में खामोश रहा.
बादलों की आंख-मिचौली के बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज छाए
भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत से ही किसी तरह की लय हासिल करने में नाकाम रही. बारिश के कारण कई बार खेल रुकने से स्थिति और मुश्किल हो गई. लोकेश राहुल (30 गेंद में 38 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सहज नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलिया ने बादलों की आंख-मिचौली के बीच तेज गेंदबाजों की मददगार ऑप्टस स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ.रोहित शर्मा (आठ रन) नए कप्तान शुभमन गिल के साथ क्रीज पर आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों जोरदार स्वागत किया, लेकिन उनकी पारी सिर्फ 14 गेंद ही चली.
पूरानी कमजोरी के शिकार हुए विराट
रोहित ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेल अपने सुनहरे दिनों की झलक दिखाई लेकिन उनकी पारी में यह आत्मविश्वास से जड़ा गया इकलौता शॉट साबित हुआ. वह जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले को छूती हुई दूसरी स्लिप में रेनशॉ के हाथों में चली गई. कोहली का स्वागत स्टेडियम में और भी जोरदार तालियों से हुआ, लेकिन वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल यह बल्लेबाज अपनी महानता से न्याय करने में विफल रहा। वह एक बार फिर अपनी पुरानी कमजोरी का शिकार बने. स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गई और कूपर कोनोली ने शानदार कैच पकड़ उनकी आठ गेंद की पारी को खत्म किया. कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.
विराट-रोहित को बाकी बचे दो वनडे में साबित करना होगा
सीनियर खिलाड़ियों को अब एडिलेड और सिडनी में होने वाले अगले वनडे मुकाबलों में ठोस प्रदर्शन दिखाकर यह साबित करना होगा कि उनके पास अभी लंबा सफर तय करने का माद्दा है. अपने दिग्गज साथियों के विपरीत शुभमन गिल आत्मविश्वास से भरे नजर आए लेकिन नाथन एलिस की लेग साइड की गेंद को फ्लिक करने की एक लापरवाही में उन्होंने विकेटकीपर जोश फिलिप को कैच थमा दिया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें