CM बोले- पुलिस की उपस्थिति जनता में दिखे: VC से दिए निर्देश; संवेदनशील घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लें – Jhabua News

CM बोले- पुलिस की उपस्थिति जनता में दिखे:  VC से दिए निर्देश; संवेदनशील घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लें – Jhabua News


सीएम ने वीसी से दिए त्योहारों लेकर निर्देश।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक विरासत को सहेजने के लिए 21 और 2

.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 20% तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने इस अवसर पर प्राकृतिक खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के संचालन और स्वदेशी वस्तुओं के क्रय-विक्रय को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी उत्सव के कार्यक्रम 25 दिसंबर तक जारी रहेंगे।

डॉ. यादव ने दीपावली पर्व को सभी के लिए है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आह्वान किया कि वे दीपावली पर वृद्धाश्रमों, गरीब बस्तियों और अनाथ आश्रमों में जाकर उनके साथ त्योहार मनाएं। दीपावली के दूसरे दिन मजदूर मैदान और मजदूर हाट में श्रमिकों के साथ खुशियां साझा करने के भी निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस में जुड़े कलेक्टर और एसपी।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को संवेदनशील घटनाओं और खबरों पर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए। उन्हें ऐसी घटनाओं और समाचारों की वस्तुस्थिति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराने तथा आवश्यकतानुसार मौका स्थल का भ्रमण करने को कहा गया। जिला कलेक्टर्स को ऐसी सूचनाओं और खबरों का तत्काल फैक्ट चेक कराने और आवश्यकता पड़ने पर खंडन जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

प्रभारी मंत्री, विभागीय मंत्री, सांसद और विधायकों को भी भ्रामक तथा समाज में सद्भावना बिगाड़ने वाली खबरों के संबंध में सही स्थिति रखने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस को घनी बस्तियों और चौराहों पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने और पुलिस बल को इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

इस वर्चुअल बैठक में जिले से कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर सी.एस. सोलंकी, एसडीएम भास्कर गाचले सहित अन्य अधिकारी जुड़े।



Source link