IND vs AUS: आधे घंटे में खत्म रोहित-कोहली का शोर, पर्थ में छाया सन्नाटा, नहीं पार हुआ दहाई का आंकड़ा

IND vs AUS: आधे घंटे में खत्म रोहित-कोहली का शोर, पर्थ में छाया सन्नाटा, नहीं पार हुआ दहाई का आंकड़ा


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का इंतजार खत्म हुआ. पर्थ में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरीं तो फैंस की थकी आंखों को सुकून मिला, क्योंकि रोहित-कोहली की झलक दिख रही थी. लेकिन 37 गेंद में शोर गम में तब्दील हो गया. लगभग 200 दिन बाद उतरे रो-को दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की टीम आते ही हावी हो गई. फैंस रोहित के विकेट से उबरे नहीं थे कि विराट ने डक आउट होकर फैंस के जख्मों पर कील ठोक दी. 

अपडेट जारी है.. 

 

Add Zee News as a Preferred Source




Source link