रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) के पास जल्द ही ट्रेनों की मरम्मत और सुधार का काम पहले से कहीं अधिक तेज़ और आसान हो जाएगा। खासतौर पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों की व्हील बेस (पहियों के नीचे का ढांचा) में अगर कोई खराबी आती है, तो उसे
.
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक रेलवे प्रशासन प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास एक इंटीग्रेटेड ओवरहॉलिंग शेड (आईओएच) का निर्माण करा रहा है। इस शेड में ट्रेनों के पहियों और अंडर फ्रेम से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को तुरंत सुधारने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी यदि किसी ट्रेन में ऐसी खराबी आ जाती है, तो उसे इटारसी जैसे दूर-दराज के बड़े डिपो में भेजना पड़ता है, जिससे समय की भारी बर्बादी के साथ यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था।