Last Updated:
मोहम्मद सिराज की एफर्ट की तारीफ करनी होगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपनी शानदार फील्डिंग से पूरे 5 रन बचाए. उन्होंने बाउंड्री पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर मैट रेनशॉ की छक्के लिए जा रही गेंद को हवा में उड़कर रोक दिया.हालांकि इस मैच में भारत को हार मिली.
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी में तो कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन फिल्डिंग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. सिराज ने अपनी शानदार फील्डिंग से टीम इंडिया के लिए पूरे 5 रन बचाए. उन्होंने छक्के लिए जा रह गेंद को बाउंड्री के नजदीक हवा में उड़कर एक हाथ से रोक लिया. सिराज की इस लाजवाब एफर्ट को जिसने भी देखा, वो उनका मुरीद हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में रविवार को पर्थ में भारत को 29 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
Look at the commitment of Siraj Bro balls like a work horse gives soul in fielding, Never cries for work load