Last Updated:
Agar Malwa firing : आगर मालवा जिले के ग्राम घुराशिया में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. 13 वर्षीय मासूम रवि सूर्यवंशी की सिर में गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार पहले इसे सामान्य चोट समझकर शांत था, लेकिन सिटी स्कैन ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी.
आगर मालवा. जिले के घुराशिया गांव में शनिवार शाम 13 वर्षीय रवि सूर्यवंशी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. परिवार पहले घायल होने को सामान्य हादसा समझ बैठा था, लेकिन उज्जैन में सिटी स्कैन कराने पर पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई थी. डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर किया, लेकिन सोमवार सुबह रवि की मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी एंगल्स को खंगाल रही है. ग्रामीणों का अनुमान है कि गोली अवैध शिकार के दौरान चली होगी. गांव और जंगल इलाके की जांच पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है.
पूरे घुराशिया गांव में शोक की लहर
घुराशिया गांव में परिवार में चीख-पुकार मची हुई है. रवि का परिवार और गांव वाले सदमे में हैं. परिजन राहुल सूर्यवंशी ने बताया कि रवि सबका लाड़ला था. उसकी मासूमियत और पुरानी यादें सभी के जहन में हैं. पूरे गांव में शोक की लहर है. सीएसपी आगर मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई. पुलिस सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा कर रही है. उन्होंने कहा कि मुखबिरों और ग्रामीणों की मदद से अपराधी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का अनुमान है कि यह गोली जंगल में अवैध शिकार के दौरान चली होगी. गांव के आसपास घने जंगल हैं, जहां अक्सर बाहरी लोग जंगली जानवरों का शिकार करते हैं. पुलिस ने पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के गांवों से भी सुराग जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामले में कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि गोली कैसे चली और जिम्मेदार कौन है? इस घटना ने आगर मालवा जिले में सुरक्षा और अवैध शिकार को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की जांच करके दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें