Last Updated:
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
क्राइस्टचर्च: हैरी ब्रूक और फिल साल्ट की तूफानी फिफ्टी के बाद आदिल राशिद घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 65 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 18 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
आदिल राशिद ने कीवी टीम को फिरकी पर नचाया
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में आदिल राशिद ने कहर बरपाया. राशिद ने इंग्लैंड के लिए चार शिकार किए. उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स और लियाम डाउसन ने भी गदर मचाया. इन तीनों गेंदबाजों के खाते में दो-दो विकेट आए.
हैरी ब्रूक और फिल साल्ट ने मचाई तबाही
बल्लेबाजी में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और फिल साल्ट ने कमाल का खेल दिखाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. हैरी ब्रूक ने 35 गेंद में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 78 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फिल साल्ट ने 56 गेंद में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं टॉम बेंटन ने 29 और जेकब बेथल ने 24 रनों का योगदान दिया.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें