इंदौर में शुक्रवार रात दोनों पक्षों में झूमाझटकी हुई थी।
इंदौर के छत्रीपुरा में बियाबानी पर एकलव्य सिंह गौड़ समर्थक और गंगा पांडे समर्थकों के बीच शुक्रवार रात विवाद हुआ। दोनों तरफ से जमकर मारपीट और पत्थराव भी हुआ। रात में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की।
.
गंगा पांडे समर्थकों का कहना था कि वे होर्डिंग लगा रहे थे, तब एकलव्य गौड़ समर्थकों ने आपत्ति की। हालांकि झगड़ा सरकारी राशन दुकान से निकले ट्रक के पेड़ से टकराने और रास्ता नहीं होने की बात को लेकर सामने आई है।
इस मामले में गौड़ समर्थकों ने पार्टी के लोगों को शिकायत की है। उनका कहना है कि मनगढंत आरोप लगाकर उनके साथ विवाद किया गया और उसे बाद में बढ़ावा दिया गया। छत्रीपुरा पुलिस ने बीजेपी नेता एकलव्य सिंह समर्थक विशाल बैस की शिकायत पर युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितेश पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी धार रोड, दीपक रलियावना, गोपाल राठौर और राजा उर्फ तिलक उर्फ प्रफुल्ल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
विशाल ने बताया कि वह रास्ते से जा रहा था। तब नितेश और उसके साथियों ने रास्ते में ट्रक खड़ा किया था, जो एक मंदिर के पास पेड़ से टकरा रहा था। उनसे पूछा कि गाड़ी चौराहे पर क्यों रोकी है। इसके बाद सभी ने अपशब्द कहे और मारपीट की। उन्होंने डंडे और लाठियां लाकर मारपीट की। इस दौरान कुछ लोग तलवार लेकर वहां आ गए। कुछ साथी बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट हुई।
वहीं, नितेश के परिवार से राजेश सिंह की शिकायत पर विशाल, उसके भाई विक्की, रोमित और साथी मोंटी सेंगर को आरोपी बनाया है। राजेश के मुताबिक, वह दीपावली के प्रोग्राम को लेकर होर्डिंग लगा रहा था। तभी आरोपी आए और उनसे होर्डिंग लगाने की बात को लेकर अपशब्द कहे और मारपीट की। इसके बाद सभी झुंड में हथियार लेकर उनके घर आए और हमला किया।
शुक्रवार रात 2 पक्षों में विवाद के बाद चले थे लाठी-डंडे।
सीसीटीवी में दिखा ट्रक
पुलिस ने बियाबानी चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें एक ट्रक चौराहे पर दिखाई दिया। वहां रूद्राक्ष चौहान और अन्य लोग खड़े हैं, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। पुलिस ने बताया कि ट्रक राजेश चौहान के यहां स्थित राशन की दुकान पर राशन खाली करने आया था, जिसने चौराहे पर रास्ता जाम कर दिया था।
थाने पर हुई गंगा समर्थक की पिटाई
इस विवाद के बाद गंगा पांडे और एकलव्य समर्थक थाने पहुंचे थे। यहां देर रात तक उनके बीच समझौते को लेकर भी बात चली। गंगा पांडे समर्थक मयंक यादव निवासी द्वारकापुरी ने थाने पर आकर एकलव्य समर्थकों को अपशब्द कहना शुरू कर दिए। यहां पर एक बार फिर विवाद हुआ, जिसमें मयंक की पिटाई हुई और उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने उस पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है।
संगठन के नेताओं को बताई सही घटना
इस मामले में बीजेपी संगठन के नेताओं तक जानकारी पहुंची। उन्होंने घटना के संबंध में दोनों तरफ के नेताओं से बातचीत की, जिसमें ट्रक के रास्ता रोकने की बात को लेकर विवाद होने की बात बताई गई। हालांकि इस मामले में दोनों तरफ से लिखी गई एफआईआर में अलग-अलग बातें दर्ज की गई हैं।