खरगोन एसपी ऑफिस में अधेड़ का आत्मदाह प्रयास: आरक्षक ने डीजल डालते देख पानी डाला, पेड़ कटाई रोकने पर हुआ था विवाद – Khargone News

खरगोन एसपी ऑफिस में अधेड़ का आत्मदाह प्रयास:  आरक्षक ने डीजल डालते देख पानी डाला, पेड़ कटाई रोकने पर हुआ था विवाद – Khargone News


खरगोन में सोमवार दोपहर एसपी कार्यालय परिसर में एक व्यक्ति ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। ड्यूटी पर मौजूद एक आरक्षक ने तुरंत पानी डालकर उसे बचा लिया। इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, मेनगांव थाना क्षेत्र के पि

.

पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद सौदानसिंह का कहना है कि उनके गांव में कुछ लोग नर्सरी में आंवला के पेड़ काट रहे थे। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो उनसे गालीगलौज और मारपीट की गई। उन्होंने मेनगांव थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मेनगांव टीआई पंकज तिवारी ने बताया कि यह मामला चार-पांच दिन पुराना है। उस समय झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने माफी मांग ली थी, इसलिए कार्रवाई नहीं की गई थी। अब फिर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल सौदानसिंह का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच चल रही है।



Source link