सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने दीपावली के अवसर पर बैढ़न स्थित नव प्रवाह समिति की ओर से संचालित सीडब्ल्यूएसएन (CWSN-विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) छात्रावास पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटीं। कलेक्टर ने बच्चों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें अपने मिठाई खिलाकर त्योहार मनाया। बच्चों के भविष्य के सपनों पर की चर्चा कलेक्टर ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई और रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनकी शिक्षा और जीवन यापन की जिम्मेदारी प्रशासन की है। उनकी सभी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी। संवाद के दौरान जब कलेक्टर ने बच्चों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा तो उन्होंने डॉक्टर, शिक्षक और पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की। कलेक्टर ने दिया कंप्यूटर सिस्टम का आश्वासन बच्चों ने इस अवसर पर कलेक्टर से छात्रावास के लिए कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने की मांग की। बच्चों की मांग पर कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही कंप्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और आश्वस्त किया। कलेक्टर ने इस दौरान छात्रावास का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास में पाई गई कमियों को तुरंत दूर किया जाए, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Source link
दिव्यांग बच्चों ने मांगा कंप्यूटर सिस्टम:सिंगरौली कलेक्टर ने हॉस्टल में मिठाई खिलाकर मनाई दीपावली
