पाकिस्तान का अल्लाह मालिक… 38 साल के बुजुर्ग का टेस्ट डेब्यू

पाकिस्तान का अल्लाह मालिक… 38 साल के बुजुर्ग का टेस्ट डेब्यू


Last Updated:

आसिफ अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 38 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में सोमवार 20 अक्टूबर को खेलने उतरी. बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी पाकिस्तान के लिए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में टेस्ट डेब्यू किया. पेशावर के 38 साल और 299 दिन के इस क्रिकेटर ने अब तक 57 फर्स्टक्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 198 विकेट लिए हैं, जिसमें 95 पारियों में 13 बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. उन्हें अपना पहला टेस्ट कैप शाहीन शाह अफरीदी से मिला.

आसिफ अफरीदी ने पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज हसन अली की जगह ली है. यह मैच 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) विजेताओं के खिलाफ घरेलू सीरीज का दूसरा मैच है. 38 साल और 299 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका पाकर, आसिफ अफरीदी सोमवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.



Source link