सीहोर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने इंदिरा नगर बस्ती में जरूरतमंदों को दीपावली सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों को आतिशबाजी भी प्रदान की और उनसे यह पर्व आस्था व उत्साह के साथ मनाने की अपील की।
.
इस अवसर पर राय ने स्थानीय दुकानदारों से सामग्री खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन खरीदारी से बचने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की, ताकि स्थानीय कारीगरों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस त्योहारी सीजन में पारंपरिक मिट्टी के दीये, सजावटी सामान और अन्य उपहार स्वदेशी वस्तुओं से खरीदे जा सकते हैं, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे। राय ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए इसे प्रकाश का पर्व बताया।
उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में त्योहारों के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया, जिसमें हर समाज और उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं का विशेष महत्व होता है।
ज्योतिष पद्म भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि हर साल कार्तिक अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है। इस वर्ष कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। चूंकि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन सूर्यास्त के बाद किया जाता है, इसलिए इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 मनाई जाएगी। इस दिन शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।