Last Updated:
Rajai Kambal Cleaning Tips: ठंड शुरू होते ही अलमारी और बक्से से रजाइयां और गद्दे निकलने लगे हैं. लेकिन, लंबे समय से बंद पड़े बिस्तर की बदबू और पीले दाग कई बार सर्दियों की शुरुआत का मज़ा बिगाड़ देते हैं. ऐसे में अगर आप ठंड में ताज़गी भरी नींद चाहते हैं तो अपनाइए ये आसान घरेलू सफाई के नुस्खे.
Winter Season Tips: जैसे-जैसे अक्टूबर की ठंडक लौटने लगी है, अब वक्त आ गया कि आप अपने अलमारी या ट्रंक में रखे रजाई गद्दे बाहर निकाल लें. लेकिन, क्या आपने कभी ध्यान दिया कि महीनों तक बंद रहने की वजह से इन पर पीलेपन के दाग, सीलन की बदबू और धूल जम जाती है. अगर इन्हें साफ किए बिना इस्तेमाल किया जाए तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. इसलिए ठंड शुरू होने से पहले ही इन्हें अच्छी तरह साफ कर लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे आपके रजाई–गद्दे फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे.
लोकल 18 से बातचीत में बघेलखंड निवासी कमला तिवारी ने बताया कि लंबे समय तक रखे गद्दे पर पीलेपन के दाग आम बात है. इन्हें हटाना मुश्किल नहीं. इसके लिए किचन में रखे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 10–15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद गीले कपड़े से पोंछ लें और फिर साफ पानी से धो लें. बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है जो न केवल दाग हटाता है बल्कि बदबू भी दूर करता है.
सिरका… शानदार प्राकृतिक क्लीनर
अगर आप मार्केट के केमिकल वाले प्रोडक्ट से बचना चाहती हैं तो सिरका यानी विनेगर एक बेहतरीन विकल्प है. दाग पर थोड़ा सिरका डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद गीले कपड़े से पोंछ दें. सिरका कपड़े के रेशों में फंसे दाग और धूल को तोड़ देता है, जिससे रजाई और गद्दे की चमक बनी रहती है.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से हटाएं जिद्दी दाग
पुराने और जिद्दी दागों के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड कारगर उपाय है. दाग वाले हिस्से पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी से धोकर सूखने दें. यह रजाई को न सिर्फ साफ करता है, बल्कि कपड़े को चमकदार बनाता है.
नींबू का रस: प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दाग हटाने के साथ कपड़ों की गंध भी दूर करता है. दाग पर नींबू का रस निचोड़ें और 5–10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. यह तरीका कपड़ों को प्राकृतिक चमक देता है.
नीम की पत्तियों और धूप का जादू
रजाई और गद्दे को साफ करने के बाद उन्हें हल्की धूप में सुखाएं ताकि उनमें मौजूद नमी और बैक्टीरिया खत्म हो जाएं. ध्यान रखें कि इन्हें सीधे तेज धूप में न रखें वरना रंग फीका पड़ सकता है. साथ ही बक्से में रखने से पहले नीम की पत्तियाँ या नेफ्थलीन की गोलियां डाल दें ताकि दोबारा बदबू न आए.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें