मऊगंज में जमीनी विवाद में मारपीट, छह लोग घायल: दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला किया – Mauganj News

मऊगंज में जमीनी विवाद में मारपीट, छह लोग घायल:  दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला किया – Mauganj News


दीपावली की दोपहर नई गढ़ी थाना क्षेत्र के बहुती गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में साकेत परिवार के छह लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नई गढ़ी में भर्ती कराया गया है।

.

पुलिस के अनुसार, राजेश्वरी साकेत और मथुरा साकेत के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। सोमवार दोपहर इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

मारपीट में एक पक्ष से सुखवरिया साकेत (58), निशा साकेत (22) और राजेश्वरी साकेत (60) घायल हुए।

वहीं दूसरे पक्ष से मथुरा साकेत (55), ममता साकेत (35) और रामकली साकेत (53) को चोटें आईं। दोनों पक्षों ने लाठी, डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल किया।

नईगढ़ी थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर काउंटर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फरियादियों के अनुसार, विवाद का मुख्य कारण भूमि के सीमांकन को लेकर उपजा तनाव है। एक पक्ष ने दूसरे पर जमीन में दीवार उठाने और मवेशी बांधने को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है।

देखिए घायलों की तस्वीरें



Source link