माधव उद्यान के तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं: नगर पालिका पर साफ सफाई मेंटेंन न करने का आरोप, केमिकल होने की शिकायत – Vidisha News

माधव उद्यान के तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं:  नगर पालिका पर साफ सफाई मेंटेंन न करने का आरोप, केमिकल होने की शिकायत – Vidisha News



विदिशा शहर के माधव उद्यान स्थित तालाब में आज सुबह सैकड़ों मछलियां मृत पाई गईं। सुबह घूमने पहुंचे लोगों ने बताया कि तालाब के किनारों पर मछलियां मरी पड़ी थीं, जबकि कई मछलियां पानी की सतह पर तड़पती नजर आईं।

.

तालाब में केमिकल होने की शिकायत स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के पानी में ऑक्सीजन की कमी या किसी रासायनिक पदार्थ के मिलने से यह स्थिति बनी हो सकती है। उन्होंने नगर पालिका से पानी की जांच और तालाब की सफाई कराने की मांग की है, ताकि मौत का सही कारण सामने आ सके।

बदबू से लोगों में नाराजगी अर्पित उपाध्याय ने बताया कि जब वे सुबह उद्यान पहुंचे तो तालाब से बदबू आ रही थी और मछलियां मरी हुई पड़ी थीं। उन्होंने इसे पर्यावरण के लिए गंभीर चेतावनी बताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की। लोगों ने नगर पालिका पर सफाई में लापरवाही के आरोप लगाए।

लोगों ने कहा कि यदि तालाब की सफाई और निगरानी समय पर नहीं की गई, तो यह समस्या और बढ़ सकती है। इस घटना की सूचना नगर पालिका अधिकारियों को दे दी गई है, और अब लोग जल्द जांच की उम्मीद कर रहे हैं।



Source link